गुमला. सिसई थाना क्षेत्र निवासी बर्री सहीजाना निवासी रिंकी देवी (23) ने रविवार की शाम 6:30 बजे उर्वरक खा लिया. उल्टी व हालत खराब होने के बाद परिजन उसे रेफरल अस्पताल सिसई ले गये, जहां उसका प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार महिला का पति अधिक शराब पीता था. करीब एक सप्ताह से वह शादी विवाह कार्यक्रम में कभी यहां कभी वहां घूम रहा है. वह शादी कार्यक्रम में घाघरा गया था. साथ में अपनी पत्नी व बहन का मोबाइल भी ले गया था. बहन व पत्नी रविवार को घाघरा पहुंचे और घर चलने को कहा. लेकिन वह घर जाने के लिए तैयार नहीं हुआ. अपनी बहन का मोबाइल लौटा दिया. लेकिन पत्नी का मोबाइल अपने पास रख लिया. इसके बाद नाराज पत्नी घर वापस आकर उर्वरक खा ली. दोनों का एक बेटा व बेटी भी हैं. पत्नी रिंकी ने बताया कि उसका पति शराब पीने के बाद मारपीट करता है, जिससे तंग आकर मैंने यह कदम उठाया.
संबंधित खबर
और खबरें