चैनपुर. डुमरी प्रखंड में मनरेगा योजना में फर्जी निकासी मामले में प्रभात खबर में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद डुमरी प्रखंड प्रशासन हरकत में आया. प्रखंड प्रशासन के निर्देश के बाद मनरेगा योजना में फर्जी निकासी करने वाले ऑपरेटर के खिलाफ डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर को पदमुक्त भी कर दिया गया है. डुमरी बीडीओ उमेश कुमार स्वासी ने कहा कि ऑपरेटर राम प्रसाद के खिलाफ डुमरी थाना में मनरेगा योजना में गड़बड़ी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है और उसे कार्य से भी मुक्त कर दिया गया है. फर्जीवाड़े मामले में शामिल और दो से तीन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार व धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें