कामडारा. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा के नये भवन का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण में भवन में स्थापित सभी यूनिट का निरीक्षण करते हुए कई दिशा-निर्देश दिये. नये भवन के कमरों को देख और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील खलखो को फटकार लगाते हुए कहा कि आप क्या देख रहे थे. जो नये भवन के सभी कमरों में आधे-अधूरे काम हुए हैं. वहीं बैम सब्यसाची कर्मकार व बीपीएम राजकुमार ठाकुर की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील खलखो को फटकार लगायी. साथ ही कहा कि 10 दिन के अंदर हॉस्पिटल की सारी व्यवस्था दुरुस्त कर लें. इस दौरान लाभार्थी महिलाओं को प्रसव के बाद मिलने वाली राशि व जन्म प्रमाण पत्र समेत अन्य जानकारी ली. इधर, हॉस्पिटल में आये मरीजों से उनका हाल जाना. वहीं एक महिला मरीज जो अपनी गोद में दो माह का बच्चा लिए खड़ी थी. उपायुक्त ने पूछा की यहां क्यों आये हो. महिला ने बताया कि बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र के लिए आये हैं. बच्चे का जन्म हुए दो माह बीत गये हैं, लेकिन अभी तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिला है. यह बात सुन उपायुक्त भड़क गये और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील खलखो को फटकार लगाते हुए कहा कि कार्यशैली को सुधारें. सही से काम करने को कहा. कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. उक्त महिला को पांच मिनट के अंदर जन्म प्रमाण पत्र बना कर देने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ बसिया जयवंती देवगम, बीडीओ कामडारा जोसेफ कंडुलना, अंचलाधिकारी कामडारा सुप्रिया एक्का समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें