गुमला. खाद्य सुरक्षा विभाग गुमला ने नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत गुमला में छापामारी अभियान चलाया. अभियान में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार गुप्ता व जिला तंबाकू निषेध सलाहकार वंदना स्मृति होरो समेत सदर थाना की पुलिस शामिल थी. सिसई रोड में छापामारी के क्रम में संत इग्नासियुस हाइस्कूल, संत पात्रिक विद्यालय व उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय के आसपास के कई प्रतिष्ठानों में निकोटिन व तंबाकू युक्त उत्पाद पाया गया. कर्मवीर भारती, सूरज लकड़ा, मुकेश लकड़ा व भरत भगत तथा करमटोली में राजेंद्र अभ्यास विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय व केंद्रीय विद्यालय के समीप सुरेश सिंह, सुकरो उरांव, सपना कुजूर व माही जेनरल स्टोर में छापामारी में निकोटिन व तंबाकू युक्त उत्पादों की बिक्री करते हुए विक्रेताओं को पकड़ा गया. सभी प्रतिष्ठान संचालकों का कोटपा एक्ट के तहत जुर्माना लगाया गया. साथ ही तंबाकू युक्त उत्पाद नहीं बेचने की सख्त हिदायत दी गयी. छापामारी के दौरान टीम ने माही जेनरल स्टोर व भोला भंडार के प्रतिष्ठान में साफ-सफाई की कमी पायी गयी. उक्त प्रतिष्ठानों में अवधि समाप्त खाद्य सामग्री का विक्रय किया जा रहा था. वहां से प्रतिबंधित सॉस की बोतल मिली. साथ ही बिना अनुज्ञप्ति का प्रतिष्ठान चलाया जा रहा था. इस पर उक्त प्रतिष्ठान संचालकों से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत स्पष्टीकरण किया गया और निर्देश दिया गया कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें, अन्यथा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी लव कुमार गुप्ता ने बताया कि खाद्य सुरक्षा से जुड़े सभी विक्रेताओं को आवश्यक रूप से लाइसेंस लेकर अपने प्रतिष्ठान का संचालन सुनिश्चित करेंगे. जिला प्रशासन गुमला के सभी व्यापारियों से अनुरोध करता है कि खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन करें और बिना लाइसेंस के व्यापार नहीं करें.
संबंधित खबर
और खबरें