बसिया. बसिया प्रखंड के संत मिखाएल चर्च तालेसेरा में शनिवार को 179 बच्चों का दृढ़ीकरण संस्कार हुआ. वहीं पल्ली क्षेत्र के 52 बच्चों ने परम प्रसाद संस्कार ग्रहण किया. मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप लीनुस पिंगल एक्का मुख्य अनुष्ठाता थे. उन्होंने बच्चों को अपने अच्छे जीवन व अच्छे कर्म से यीशु के सुसमाचार को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही यीशु के विचारों पर चलने को कहा. उन्होंने कहा कि आज आप सभी बच्चे ईश्वर के नजदीक पहुंच रहे हैं. आपको ईश्वर ने चुना है. अब आपकी जिम्मेवारी बनती है. आप प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलें और जिंदगी में अनुशासन से रहें. पढ़ाई पर फोकस करें. बड़ों का आदर सम्मान करें. विनती प्रार्थना में जरूर भाग लें. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर पीयूष एक्का, फादर विनोद बाड़ा, फादर पेत्रुस सोरेंग, फादर अश्विन टोपनो, संतोष तिर्की, बलि मिंज, लुइसा इंदवार, बेंजामिन तिर्की, दयाल टोपनो समेत सैकड़ों ख्रीस्त विश्वासी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें