गुमला. सीएससी एसपीवी के 16 वर्ष पूरा होने पर आर्यभट्ट सभागार में सीएससी दिवस मनाया गया. इसमें राज्य भर से 300 से अधिक सीएससी संचालक (वीएलइ) और विभिन्न विभागों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि कृषि विभाग झारखंड सरकार के विशेष सचिव प्रदीप हजारी व विशिष्ट अतिथि रांची विवि के कुलसचिव डॉ गुरुचरण सिंह, एसएलबीसी के डीजीएम संतोष सिन्हा समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में राज्य के आठ उत्कृष्ट वीएलइ व बीमा सेवा में गोल्ड क्लब के लिए चयनित 26 सीएससी संचालकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें जिले से चार वीएलइ को सम्मानित किया गया. बिशुनपुर प्रखंड में कृषि सेवा में उत्कृष्ट करनेवाले वाले वीएलइ लक्ष्मी नारायण साहू, पालकोट प्रखंड में डीजी पे सेवा पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले वीएलइ महेश्वर प्रधान, गुमला प्रखंड में लाइफ इंश्योरेंस सेवा में उत्कृष्ट करने वाली वीएलइ एसएचजी की चंदा देवी व गीता कुमारी को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विशेष सचिव प्रदीप हजारी ने कहा कि सीएससी नेटवर्क डिजिटल झारखंड की नींव है. आज सीएससी न केवल बैंकिंग और आधार सेवाएं दे रहा है, बल्कि कृषि, बीमा, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है. उन्होंने कृषि सेवाओं पर जोर देते हुए कहा कि सीएससी नेटवर्क के माध्यम से किसानों को फसल बीमा, पीएम किसान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि यंत्रों की जानकारी और डिजिटल बाजार से जुड़ाव जैसी सेवाएं सुलभ करायी जा रही है, जो राज्य के किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है. सीएससी संचालक ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने वाले वॉरियर्स हैं. सीएससी स्टेट हेड शंभु कुमार ने बताया कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर आमलोगों तक विभिन्न ई सेवाओं को आमलोगों को पहुंचाने के साथ राज्य में सीएससी के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है. झारखंड में सीएससी के माध्यम से कई प्रमुख परियोजनाएं संचालित हो रही हैं, जिसमें पंचायती राज विभाग के सहयोग से डिजिटल पंचायत परियोजना के माध्यम से ग्राम पंचायत भवनों में सीएससी के माध्यम से नागरिकों को प्रमाण पत्र, योजना आवेदन, श्रमिक पंजीकरण, जीटूसी व डीबीटी सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है. साथ ही राज्य के कॉलेजों में एसआरसी (स्टूडेंट्स रिसोर्स सेंटर) के माध्यम से छात्रों को निरंतर प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता व तकनीक आधारित सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. धन्यवाद ज्ञापन सीएससी के वरीय प्रबंधक अनुपम उपाध्याय ने किया. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से सभी विभागों, साझेदार बैंकों, सीएससी एसपीवी, एसआरसी टीम व वीएलइ को धन्यवाद दिया.
संबंधित खबर
और खबरें