By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2025 9:42 PM
चैनपुर. बेंदोरा गांव के पास हुए सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गये. घायलों में विकास बड़ा (26), आलोक मिंज (22), रामनाथ नायक व पत्नी फूलो देवी शामिल हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से चारों घायलों को सीएचसी चैनपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने विकास बड़ा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार विकास व आलोक टीवीएस एनटॉर्क बाइक से कांसीर बाजार जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे बेंदोरा निवासी मोपेड सवार रामनाथ नायक व उनकी पत्नी फूलो देवी को सीधी टक्कर मारने से घायल हो गये. आलोक मिंज को भी मामूली चोट लगी हैं. घटना की सूचना मिलते चैनपुर थाना के एसआइ दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर थाना लायी और मामले की जांच कर रही है.
कुआं से मिला युवक का शव, पुलिस कर रही जांच
सिसई. सिसई पुलिस ने शनिवार को नगर जोगियाटोली गांव के कुआं से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की पहचान नगर जोगिया टोली गांव निवासी जोगी उरांव (35) के रूप में हुई है. वह खेती किसानी का कार्य करता था. मृतक के बेटा आशीष उरांव के अनुसार वह गुरुवार की शाम को घर से निकला था. इसके बाद घर नहीं लौटा था. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. सूचना मिलते एसआइ अरुण कुमार सिंह, एसआइ रामानंद सिंह घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. ग्रामीण कभी कभार कपड़ा धोने व पशुओं को पानी पिलाने के लिए कुआं के पानी का उपयोग करते हैं. प्रारंभिक जांच में कुआं में गिरने से मौत होना प्रतीत होता है. आवेदन मिलने व पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है