जारी. प्रखंड परिसर में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में चार यूनिट रक्तदान किया गया. शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना तथा स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था. शिविर की शुरुआत पंचायत सेवक विनोद उरांव के रक्तदान से हुई. बीडीओ यादव बैठा व सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है. ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और जीवन बचाने का सशक्त माध्यम है. दोनों अधिकारियों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को हरसंभव समर्थन देने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें