गुमला में नौकरी दिलाने के नाम पर विधवा महिला से 2.65 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

जब उसकी नौकरी नहीं लगी, तो उसने अपने पैसे वापस मांगें, जिस पर अभियुक्तों ने उसे पैसा नहीं लौटाया. अभियुक्तों ने भुक्तभोगी महिला को धमकी देने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2023 11:32 PM
feature

गुमला: गुमला थाना की एक विधवा महिला को सीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख, 65 हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. भुक्तभोगी महिला सोसो निवासी जया देवी ने दुठी मानगढ़ हजारीबाग निवासी अभिषेक सिंह व अशोक नगर रांची निवासी चंचला बोस को आरोपी बनाते हुए गुमला थाना में उपरोक्त दोनों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि भुक्तभोगी महिला कौशल प्रशिक्षण के तहत आइटी सेक्टर में कंप्यूटर विषय पर फरवरी 2021 में ट्रेनिंग की थी.

इसके बाद प्लेसमेंट देने की बात कही गयी थी. उसी समय कौशल प्रशिक्षण के ट्रेनर अभिषेक व चंचला ने उसे सीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर विभिन्न तिथियों को दो लाख, 65 हजार रुपये ले लिये. जब उसकी नौकरी नहीं लगी, तो उसने अपने पैसे वापस मांगें, जिस पर अभियुक्तों ने उसे पैसा नहीं लौटाया. अभियुक्तों ने भुक्तभोगी महिला को धमकी देने लगे. उन्होंने उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अपना पैसा रिकवरी की मांग की है.

Also Read: झारखंड: गुमला में तीन लोगों ने फांसी लगाकर दे दी जान, केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version