चैनपुर. डुमरी प्रखंड के मनरेगा ऑपरेटर द्वारा खुद व अपने परिवार के नाम पर मस्टर रोल के माध्यम से फर्जी निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. ऑपरेटर ने अपने दो सगे भाई और मां के नाम पर भी लाखों रुपये की फर्जी निकासी की है. इस मामले का खुलासा होने पर पता चला कि ऑपरेटर ने अपने जॉब कार्ड नंबर जेएच 03004002004/741 से वित्तीय वर्ष 2024-25 में 13,872 रुपये, 2023-24 में 1,785 रुपये, 2022-23 में 11,469 रुपये और 2021-22 में 12,144 रुपये की निकासी की है. मामला संज्ञान में आने के बाद ऑपरेटर ने 16 मई को अपना जॉब कार्ड डिलिट कर दिया है. वहीं ऑपरेटर के भाई के जॉब कार्ड संख्या जेएच 03004002004/740 के माध्यम से खाते में वित्तीय वर्ष 21-22 में 18,444 रुपये, 22-23 में 18,342 रुपये, 23-24 में 25,500 रुपये और 24-25 में 25,024 रुपये की निकासी की गयी है. इसके अलावा, एक और भाई के जॉब कार्ड संख्या जेएच 03004002004742 के माध्यम से खाते में वित्तीय वर्ष 21-22 में 19,569 रुपये, 22-23 में 21,351 रुपये, 23-24 में 23,715 रुपये और 24-25 में 26,928 रुपये की निकासी कर ली गयी. ऑपरेटर की मां के जॉब कार्ड संख्या जेएच 03- 004002004745 के माध्यम से खाते में वित्तीय वर्ष 21-22 में 2,00,694 रुपये, 22-23 में 21,423 रुपये, 23-24 में 23,460 रुपये और 24-25 में 26,656 रुपये की निकासी की गयी है. पूरे परिवार में चार जॉब कार्ड में वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक कुल तीन लाख, 10 हजार, 376 रुपये की निकासी कर ली गयी है. इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों ने मामले की जांच की मांग की है. ज्ञात हो कि आकांक्षी प्रखंड डुमरी में बीडीओ, बीपीओ और मनरेगा ऑपरेटर द्वारा कई प्रकार के फर्जीवाड़े किये गये हैं. मनरेगा की योजनाओं की बारीकियां से जांच हो, तो ऐसे कई फर्जीवाड़े का खुलासा होना आम बात है. आकांक्षी ब्लॉक डुमरी में दो माह पूर्व भारत सरकार की नीति आयोग की टीम ने लगातार तीन दिनों तक प्रखंड में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करने पहुंची थी. इधर, डुमरी प्रखंड में लगातार मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार के खुलासे से लोग अचंभित हैं.
संबंधित खबर
और खबरें