Home झारखण्ड गुमला टुरुंडू स्कूल में मनाया गया फ्रेशर डे

टुरुंडू स्कूल में मनाया गया फ्रेशर डे

0

कामडारा. संत अलोइस उवि सह इंटरमीडिएट कॉलेज टुरुंडू में शनिवार को फ्रेशर डे मनाया गया. कॉलेज में नये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम से पहले मुख्य अनुष्ठाता फादर मंगल सोय व सहयोगी पल्ली पुरोहित फादर गाब्रियल आईंद द्वारा पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान किया गया. इसके बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर नीलम लुगून, काथलिक सभा के सभापति विपिन किशोर केरकेट्टा व फादर गाब्रिएल आईंद ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. स्वागत भाषण के दौरान एचएम द्वारा सभी नये विद्यार्थियों की कुशल व उज्ज्वल भविष्य को लेकर उन्हें पढ़ाई के प्रति अपने आपको पूर्ण रूपेण समर्पित करने का अपील की. इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वंदना नृत्य व स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद ज्ञापन फादर गाब्रिएल आईंद ने किया. मौके पर विद्यालय व कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.

ट्रेलर पलटा, चालक गंभीर

रायडीह. तेज बारिश के दौरान कुलमुंडा एस्सार पेट्रोल पंप के समीप एक मालवाहक ट्रेलर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें ड्राइवर गाड़ी के अंदर दब गया, जिसे घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों व रायडीह पुलिस की मदद से निकाला गया. वाहन में लोहे का पाइप लोड था. खाई में पलटने से वाहन का इंजन पाइप से दब गया, जिससे चालक गाड़ी के अंदर दबा रहा. किसी प्रकार चालक को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version