कामडारा. प्रखंड मुख्यालय में बारिश से करीब 20 किमी की दूरी पर स्थित रेड़वा पंचायत सचिवालय से रेड़वा गंझूटोली जाने वाली पक्की सड़क बीच से बह गयी, जिससे आवागमन बाधित हो गया. यह पक्की सड़क अंबाटोली से आदिम जनजाति समुदाय के गांव गंझूटोली को सीधे जोड़ती है. सड़क किनारे स्थित पहाड़ से तेज गति से उतर रही बारिश के पानी के कारण बीचोंबीच बह कर दो भागों में बंट गयी हैं. स्थानीय स्तर पर पानी के तेज बहाव को रोकने के लिए जेसीबी के माध्यम से मिट्टी भरने का काम किया गया है. सड़क किनारे स्थित किसान अनिल तोपनो को पानी बहाव के कारण खेती कार्य में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. रेड़वा पंचायत के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र क्षतिग्रस्त पक्की सड़क की मरम्मत करायी जाये.
संबंधित खबर
और खबरें