गुमला. जिला बाल कल्याण समिति गुमला के पूर्व सदस्य अलख नारायण सिंह व धनंजय मिश्रा ने गुमला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर वर्षों से लंबित बैठक भत्ता का भुगतान करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि हमलोगों ने पूर्व भी बकाया राशि के संबंध में प्रार्थना पत्र सौंपा था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस निमित पुन: आवेदन सौंप कर भुगतान करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सचिव सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गुमला के समक्ष भी उन्होंने बकाया बैठक भत्ता के लिए आवेदन सौंपा था. लेकिन उनकी ओर से कहा गया कि मैंने एडीएसएस को चार्ज दे दी हूं. इस कार्यालय से कुछ नहीं होगा. महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा के पत्रांक में कहा गया कि डिमांड राशि की आवश्यकता उपायुक्त अपने स्तर से मांग करें. साथ ही मेरे अलावा अन्य सदस्य व अध्यक्ष हैं. जिनका बकाया राशि वर्षों से लंबित है. वे सभी आपके अधीनस्थ गुमला, सिमडेगा, रांची में कार्यरत है. तथा कुछ का कार्यकाल पूरा हो चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें