Jharkhand Crime: झारखंड में एक युवती को जिंदा जलाकर मार डाला, अधजला शव मिलने से सनसनी

Jharkhand Crime: झारखंड के गुमला जिले में एक युवती को जिंदा जलाकर मार डाला गया है. अर्धनग्न अवस्था में उसका जला हुआ शव बरामद किया गया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद युवती को जलाकर मार डाला गया है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

By Guru Swarup Mishra | April 25, 2025 8:06 PM
an image

Jharkhand Crime: गुमला, दुर्जय पासवान-गुमला में एक युवती को अपराधियों ने जिंदा जलाकर मार डाला. पुलिस ने गुमला शहर से सटे टुकूटोली से सुनसान जगह से शुक्रवार की सुबह युवती का अर्धनग्न अधजला शव बरामद किया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती से पहले दुष्कर्म हुआ होगा. उसके बाद उसे जलाकर मार डाला गया. युवती की गर्दन में तेज धारदार हथियार से काटने का भी निशान है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

शव बरामद करने के बाद स्थानीय से पूछताछ


गुमला पुलिस के अनुसार युवती की उम्र करीब 20 साल है. शव बरामद करने के बाद पुलिस ने आस-पास के कई लोगों से पूछताछ की. वहीं शव की स्थिति को देखते हुए तीन सदस्यीय फोरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंचकर शव की जांच की. घटनास्थल से कुछ साक्ष्य बरामद किया गया है. रूमाल और घड़ी मिला है. रूमाल में खून लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: बच्चा चोर की अफवाह पर पहुंची पुलिस पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल, गाड़ी क्षतिग्रस्त

शव की नहीं हो सकी शिनाख्त


ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही गुमला थाने के एएसआई अविनाश टीयू दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उपस्थित लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ें: Video: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए IB ऑफिसर मनीष रंजन के परिजनों से मिलीं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, दिया ये आश्वासन

ये भी पढ़ें: Good News: CUJ को नैक ‘A’ ग्रेड, वीसी प्रो केबी दास ने बताया 4 वर्षों की मेहनत का नतीजा

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश, बंद रहीं दुकानें, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में प्रचंड गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, अगले 6 दिन झमाझम बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात का अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version