गुमला के इस शख्स ने गांव में लगाये 200 पेड़, लोगों को दे रहे हैं ये संदेश

डुमरी प्रखंड के डुमरडांड़ गांव के दिल भंजन भगत (60) ने टांगीनाथ मोड़ के पास करीब 200 के आसपास सखुआ पेड़ लगाया है. वह पेड़ लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों को दे रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2021 1:59 PM
an image

गुमला : डुमरी प्रखंड के डुमरडांड़ गांव के दिल भंजन भगत (60) ने टांगीनाथ मोड़ के पास करीब 200 के आसपास सखुआ पेड़ लगाया है. वह पेड़ लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों को दे रहा है. वह 30 साल से पौधा लगा रहा है. जिससे टांगीनाथ मोड़ के आसपास का जगह में हरियाली हो सके. दिलभंजन ने बताया कि पेड़ को लगाये हुए करीब 30 साल हो गया.

वर्तमान समय में लोग पेड़ पौधे लगाने में ध्यान नहीं देते हैं. बस लोगों के द्वारा पेड़ों की कटाई की जा रही है. जिससे पर्यावरण असंतुलित हो गया है. जिस कारण से मनुष्यों को प्राकृतिक आपदा का कहर झेलनी पड़ रही है.

पर्यावरण को बचाने के लिए यह हमारा एक छोटा सा प्रयास है. सभी लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए अपने जरूरत के हिसाब से अपने-अपने जीवन में कुछ ना कुछ पेड़ पौधे लगाने चाहिए. ताकि सभी लोगों को शुद्ध वातावरण व जीवन रूपी शुद्ध हवा मिल सके. इस पेड़ से हमें अभी कई तरह के फायदा मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version