गुमला. मेजबान गुमला ने मंगलवार को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगितों में बेहतर प्रदर्शन किया. अंडर-17 बालक, अंडर-17 बालिका व अंडर-15 बालक में गुमला की टीम जीतकर अगले चक्र में प्रवेश की. गुमला के संत इग्नासियुस हॉस्टेल मैदान में खेल गये अंडर-17 बालक वर्ग में गुमला ने लोहरदगा जिला को 8-0, गुमला ने रांची को 3-0, सिमडेगा ने खूंटी को 3-0 व खूंटी ने लोहरदगा को 6-0 से हराया. वहीं अंडर-15 बालक वर्ग में गुमला ने सिमडेगा जिला को 15-0, रांची ने सिमडेगा को 3-0, लोहरदगा ने खूंटी को 3-0 से हराया. वहीं संत पात्रिक हाई स्कूल मैदान में खेले गये अंडर-17 बालिका वर्ग में गुमला ने लोहरदगा जिला को 11-0, गुमला ने रांची को 9-0, खूंटी ने लोहरदगा को 4-0 व खूंटी ने सिमडेगा को 4-0 से पराजित किया. इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन एसपी हारिश बिन जमां, डीडीसी दिलेश्वर महतो, जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, डीइओ, डीएसइ व स्कूल के एचएम फादर मनोहर खोया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें