Home झारखण्ड गुमला चैनपुर में महिला ने की आत्महत्या, तीन साल से चल रही थी बीमार

चैनपुर में महिला ने की आत्महत्या, तीन साल से चल रही थी बीमार

0
चैनपुर में महिला ने की आत्महत्या, तीन साल से चल रही थी बीमार

चैनपुर : चैनपुर थाना के मड़ईकोना गांव निवासी जोसफिना मिंज (60) ने बीमारी से तंग आकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. वह तीन साल से बीमार थी. जंगली दवा खाकर वह जी रही थी. परिजनों के अनुसार जोसफिना दवा खोजने जंगल जाने की बात कहकर घर से निकली थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी.

सोमवार की सुबह को गांव के कुआं में शव मिला. पुलिस ने शव बरामद कर ली है. पुलिस ने शव बरामद कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मृतक की पहचान मड़ईकोना गांव के जोसफिना मिंज (60) के रूप में हुई. मृतका के पति भिंसेंट मिंज ने बताया कि मेरी पत्नी तीन साल से बीमार थी. शुक्रवार शाम 5.00 बजे के आसपास दवा खोजने जाने के नाम पर घर से निकली थी. मैं उस समय खेत में काम कर रहा था.

घर आकर पूछने पर पता चला कि वह शाम 5.00 बजे से ही कहीं गयी है. जिसके बाद घर नहीं लौटी है. काफी खोजबीन के बाद भी कहीं कोई पता नहीं चला. गांव व रिश्तेदारों के पास काफी पता करने पर भी कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद सोमवार सुबह मैं खेत में हल जोत रहा था. उसी समय गांव के कुछ लोगों ने बताया कि तुम्हारी पत्नी का शव कुआं में है. इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि जोसफिना आत्महत्या की है या फिर कुआं में गिरने से उसकी मौत हुई है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version