गुमला शहर में पुलिस ने किया मॉक ड्रिल
उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस अधिकारी व जवानों ने गुमला शहर में मॉक ड्रिल की. साथ ही परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में अभ्यास गया है. अभ्यास के क्रम में पुलिस ने पानी की बौछार की. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जवानों ले अपनी सुरक्षा अपनाते हुए लाठी चार्ज किया. आंसू गैस के गोले छोड़े गये. आसमान में गोली दागा गया. इस अभ्यास में एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल, थानेदार मनोज कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए.
सार्जेंट मेजर ने दिया प्रशिक्षण
सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार ने सभी पुलिस अधिकारी व जवानों को मॉक ड्रिल कराये. साथ ही उपद्रवियों से कैसे निपटा जायेगा. इसके लिए विशेष जानकारी व प्रशिक्षण दिये. अभ्यास में गुमला जिला पुलिस बल के जवान भी शामिल हुए. एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि गुमला में अगर कहीं कुछ होती है तो उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है.
Also Read: Jharkhand Jobs News: जवानों की बहाली के लिए गुमला के सभी प्रखंडों में लग रहा चयन शिविर, करें आवेदन
मुहर्रम पर्व को लेकर फ्लैग मार्च
वहीं, सिसई प्रखंड में मुहर्रम त्यौहार को लेकर एसडीओ रवि आनंद, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर एसएन मंडल, सीओ अरुणिमा एक्का व बीडीओ सुनीला खलखो ने पुलिस दल बल के साथ थाना रोड, मेन रोड, बसिया रोड़ व सिसई बस्ती में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व मनाकर एक मिशाल पेश करने की लोगों से अपील किया. वही सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार द्वारा सिसई पुलिस को उपद्रवियों व दंगाइयों से निपटने के लिए आंसु गैस गोली चलाने व अन्य हथियारों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिय. पुसो थाना क्षेत्र के लरंगो, टंगराटोली, लोहंजरा पुसो सहित विभिन्न गांवों में भी थाना प्रभारी सत्यम गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा मोहर्रम को लेकर फ्लैग मार्च निकाला और शांति व भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील किया.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.