झारखंड: स्कूल पहुंचने से पहले ही एक परिवार का बुझा चिराग, सड़क हादसे में बच्चे की गयी जान

Gumla Road Accident: गुमला में एक पिकअप के पलटने की वजह से एक 14 साल के बच्चे की उससे दबकर मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने स़ड़क जाम कर दी, जिससे तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा.

By Sameer Oraon | April 11, 2025 1:09 PM
an image

गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला जिले के एनएच 23 रोड पर कुसुंबाहा मोड़ के पास एक पिकअप वाहन के पलटने से 14 साल के बच्चे की उससे दबकर मौत हो गयी. वाहन पर बीएसएनएल टावर का सोलर का सामान लदा था. मृतक की पहचान विवेक लोहरा के रूप में हुई है. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव के साथ रोड जाम कर दिया.

पिकअप वाहन का टायर फटने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार गुमला के भगत टोली गांव निवासी विनोद लोहरा बाइक पर सवार होकर अपने 14 साल के बच्चे को स्कूल पहुंचाने रांची जा रहे थे. उसी वक्त रांची की ओर जा रही पिकअप वाहन का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे बाइक पर सवार उसका बेटा दब गया और उसके पिता दूर जा गिरे. घटना के बाद आसपास के लोगों ने पिकअप वाहन के नीचे से बच्चे को किसी तरह बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: हजारीबाग के बुढ़वा महादेव रोड पर महिला का शव बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

आधे घंटे तक ठप रहा आवागमन

ग्रामीणों ने इसके बाद एनएच-33 मार्ग पर शव को रखकर सड़क जाम कर दी. इस दौरान तकरीबन आधे घंटे तक वाहनों का आवागमन हो गया. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. मामले की सूचना मिलते ही थानेदार कंचन प्रजापति और अंचल कर्मचारी बलराम भगत सीओ के निर्देश पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी. इस दौरान वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने 10 लाख रुपये का मुआवजा, अबुआ आवास योजना का लाभ और पीड़ित परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version