गुमला अंडर-23 महिला टीम देवघर गयी

गुमला अंडर-23 महिला टीम देवघर गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2025 11:27 PM
an image

गुमला. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-23 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन देवघर जिले में किया गया है. प्रतियोगिता में राज्य भर की टीमें भाग लेंगी. गुमला से कोच ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में गुमला अंडर-23 महिला की टीम बुधवार की शाम देवघर रवाना हुई. देवघर में 9, 10 व 12 मई को गुमला का मैच निर्धारित है. वहीं 15 व 16 मई को गुमला की टीम दुमका में अपना मैच खेलेगी. गुमला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी व खेल प्रेमियों ने महिला टीम को शुभकामना देते हुए रवाना किया. टीम में मेघा तिर्की, दयंती लकड़ा, अलिशा तिर्की, श्वेता कुमारी, पूजा कुमारी, संजना कुमारी, सीमा कुमारी, मुनिता कुमारी, आंचल कुमारी, प्रेरणा कुमारी, अंतरा कुमारी, अनुष्का यदुवंशी, श्वेता कुमारी, शिमला कुमारी, अनामिका उरांव व प्रीति कुमारी शामिल हैं.

मैट्रिक व इंटर के छात्रों को दिये टिप्स

बसिया. प्रखंड स्थित सुभाष चंद्र बोस पुस्तकालय में बुधवार को बसिया के पूर्व बीडीओ रवींद्र गुप्ता व कामडारा की पूर्व सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर पहुंची. उन्होंने पुस्तकालय का दौरा कर उसका हाल जाना. वहीं उन्होंने पुस्तकालय में पढ़ रहे बच्चे बच्चियों से जानकारी लेते हुए पुस्तकालय में हो रही छोटी-मोटी परेशानियों का तुरंत समाधान कराने की बात कही. दीप्ति प्रियंका कुजूर ने पुस्तकालय में अध्ययनरत मैट्रिक व इंटर के छात्रों को कई महत्वपूर्ण टिप्स व जानकारियां दीं. पदाधिकारियों ने पुस्तकालय को सहयोग राशि प्रदान की. रवींद्र गुप्ता फिलहाल जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी रामगढ़ के पद पर कार्यरत हैं. वहीं उनकी पत्नी दीप्ति प्रियंका कुजूर डीसीएलआर रामगढ़ के पद पर कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version