बसिया. थाना क्षेत्र के डोलंगसेरा सीमेंट भट्ठा के निकट 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से लरबा गांव निवासी अमर सलकर (33) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार कोलेबिरा थाना के लरबा निवासी अमर सलकर हाइवा चालक था. वह डस्ट लेकर डोलंगसेरा स्थित सीमेंट भट्टा गया था. वहां डस्ट खाली करने के क्रम में हाइवा का डाला 11 हजार वोल्ट बिजली के तार में सट गया, जिसके हाइवा में 11 हजार बिजली का करंट आ गया. इस कारण अमर सलकर की मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें