कोविड-19 के नये वेरिएंट को लेकर सदर अस्पताल में तैयारी पूरी : सीएस

पीसीए प्लांट तीन ब्लॉक में हैं, सभी चालू स्थिति में

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2025 11:19 PM
feature

गुमला. कोविड-19 के नये वेरिएंट को लेकर सदर अस्पताल गुमला में तैयारी कर ली गयी है. अस्पताल में कोविड के केस से संबंधित दवाओं व ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर समेत पीसीए प्लांट पूरी तरह कारगर है. उक्त बातें सीएस डॉक्टर नवल कुमार ने प्रभात खबर को विशेष जानकारी देते हुए कही. उन्होंने कहा कि रांची में एक पॉजिटिव मिला है, जिसकी पुष्टि हो गयी है. लेकिन गुमला जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. सभी पीएससी प्लांट चालू है. गुमला जिले में कोरोना काल में तीन ब्लॉक में पीसीए प्लांट स्थापित किया गया था, जिसमें एक सिसई, गुमला व घाघरा हैं. सभी चालू स्थिति में है. सभी से अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से बेड़ तक ऑक्सीजन आपूर्ति कराने की व्यवस्था है. जब कोरोना नहीं था, तो महीने में दो बार उसे चालू करा कर उसका मॉक ड्रिल कराया जा रहा था. साथ ही उसके द्वारा दी जाने वाले ऑक्सजीन की प्यूरीफाइनिंग की जांच की जा रही थी. सीएस ने बताया कि कोरोना के नये वेरिएंट का असर तीन दिन का होता है. उसमें सर्दी, खांसी व बुखार होता है, जिसकी दवा हमारे पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. ऑक्सजीन की कमी होने पर मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर व ऑक्सजीन कंसेंट्रेटर है, जिससे हम मरीज को ऑक्सीजन की आपूर्ति कर सकते हैं. सीएस ने कहा कि कोरोना के नये वेरिएंट के आने से घबराने की जरूरत नहीं है. बस सर्तकता बरते हुए इलाज की जरूरत है. डीएस डॉक्टर सुनील राम से कोरोना वार्ड के संबंध में पूछने पर कहा कि सदर अस्पताल में कोरोना के समय में कोरोना वार्ड बना था. पुरुष वार्ड को बनाया गया था. लेकिन कोरोना खत्म होने के बाद उस वार्ड को पुन: खोल कर पुरुष वार्ड में तब्दील कर दिया गया है. हमारे अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर से लेकर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर तक उपलब्ध है. अगर कोरोना की संख्या बढ़ेगी, तब किसी वार्ड को खाली करा कर उस वार्ड को कोरोना वार्ड बनाया जायेगा. साथ ही बेड रिजर्व करेंगे. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल गुमला में स्थापित पीसीए प्लांट चालू है. उसे 15-15 दिन में चालू करा कर उसकी जांच की जा रही है. पीसीए प्लांट की देख-रेख करने के लिए सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त कर्मियों को उसकी जिम्मेदारी दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version