गुमला. तपती गर्मी में पेयजल संकट झेल रहे वृंदा पंचायत के बहवारटोली व नायकटोली गांवों में राहत के संकेत मिले हैं. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों की आवाज उठाये जाने के बाद पीएचइडी विभाग हरकत में आया है. विभाग के जूनियर इंजीनियर बासुदेव साहा ने अपनी टीम के साथ वृंदा पंचायत के बहवारटोली पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. बहवारटोली में 40 घरों में से 25 घर अब भी पेयजल से वंचित हैं. पीएचइडी द्वारा यहां डीप बोरिंग व जलमीनार की स्थापना के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है. दूसरी ओर नायकटोली में पहले दो बार बोरिंग असफल रहने के बाद पुनः डीप बोरिंग के लिए एस्टीमेट भेजा गया है. इससे पूर्व ग्रामीणों ने मुखिया सत्यवती देवी के नेतृत्व में विभागीय कार्यालय जाकर अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया था.
संबंधित खबर
और खबरें