
गुमला. जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी अंडर-17 बालक व बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का फाइनल मुकाबला बुधवार को पीएइ स्टेडियम गुमला में हुआ. अंडर-17 बालक वर्ग में संत इग्नासियुस स्कूल की टीम व भरनो प्रखंड के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. रोमांचक मैच में संत इग्नासियुस एक गोल की बढ़त हासिल कर फाइनल मुकाबला जीत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गुमला जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त किया. अंडर-17 बालिका वर्ग में संत पात्रिक स्कूल गुमला व कामडारा प्रखंड की टीम फाइनल में पहुंची. संत पात्रिक ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए चार गोल की निर्णायक बढ़त के साथ विजेता बना. मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष किरण बाड़ा व उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी थीं. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. संयुक्ता देवी ने कहा है कि गुमला खेल के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है. प्रशासन इसमें खूब मेहनत कर रहा है.
युवती का अपहरण करने वाले दो युवक गिरफ्तार
चैनपुर. कुरूमगढ़ पुलिस ने एक युवती के अपहरण के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें चैनपुर प्रखंड के कुटवां गांव निवासी कमलेश मुंडा व उसका सहयोगी दिलमोहन मुंडा हैं. बताया जा रहा है कि युवती का घर चैनपुर प्रखंड के दतरा गांव है. परंतु वह अपने मामा के घर कुटवां गांव गयी थी, जहां युवती की पहचान गांव के ही कमलेश मुंडा के साथ हुई. इसके बाद कमलेश ने अपने सहयोगी दिल मोहन के साथ मिल कर युवती को फुसला कर अपहरण कर महुआडांड़ ले गया. जब परिजनों ने इसकी शिकायत कुरूमगढ़ थाना से की, तो पुलिस ने तुरंत मामले में केस दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया और महुआडांड़ से युवती को सकुशल बरामद किया. साथ ही दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है