गुमला. श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग गुमला के तत्वावधान में बुधवार को गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में कॉलेज के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए करियर परामर्श संगोष्ठी हुई. सेमिनार में प्रसिद्ध करियर परामर्शदाता डॉ सूरज प्रसाद, चंचला सिंह व गुरुदेव प्रसाद ने विद्यार्थियों को उनके करियर के लिए विकल्प चुनने व बाजार में गतिशील नौकरियों को समझने में मार्गदर्शन किया. डॉ सूरज प्रसाद ने विभिन्न करियर पथों, कौशल विकास के महत्व और प्रभावी करियर नियोजन की रणनीतियों के बारे में बताया. वहीं चंचला सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध करियर के अवसरों और निरंतर सीखने व कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डाला. विद्यार्थियों के लिए इंटरैक्टिव सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने रिज्यूम बनाने, साक्षात्कार की तैयारी समेत करियर संबंधित विभिन्न विकल्पों की खोज पर व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया गया. सेमिनार को सफल बनाने में कॉलेज के प्रशिक्षण व प्लेसमेंट विभाग के अधिकारी अमित रंजन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने विद्यार्थियों के लिए इस प्रेरक सेमिनार के आयोजन हेतु श्रम, रोजगार प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग की सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें