गुमला. रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव सह केंद्रीय प्रभारी अधिकारी अमित सतीजा की अध्यक्षता में नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में नीति आयोग अंतर्गत एडीपी-एबीपी प्रोग्राम के तहत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण, आधारभूत संरचना, पेयजल, इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंशियल इंक्लूजन समेत अन्य क्षेत्रों की जानकारी दी गयी. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत चलाये जा रहे विकास कार्यों व योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही आकांक्षी प्रखंड के 39 संकेतकों (इंडिकेटर्स) में से विशेष रूप से कम प्रदर्शन वाले संकेतकों पर चर्चा की गयी. मौके पर संयुक्त सचिव ने योजनाओं की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने पर विशेष बल देते हुए विकास कार्यों के क्रियान्वयन के साथ-साथ नियमित डेटा अपडेट करने की बात कही. कृषि की समीक्षा में संयुक्त सचिव ने जिले में होनेवाले कृषि उत्पाद व फल-फूल की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिले में अनाज (मड़ुआ-मकई) सब्जी व फल का उत्पादन बहुत अच्छा हो रहा है. यहां के किसान फूलों की खेती कर सकते हैं. यहां की मिट्टी की जांच करा कर यहां फूल की खेती पर काम करने की जरूरत है. जिला अनाज, फल व सब्जी के साथ फूलों की खेती में भी अग्रणी होगा. आधारभूत संरचना की समीक्षा में ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा पर चर्चा की गयी. संयुक्त सचिव ने कहा कि ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्शन को बेहतर बनाये रखना जरूरी है. फाइनेंशियल इंक्लूजन की समीक्षा में संयुक्त सचिव ने कहा कि मुद्रा ऋण का लाभ योग्य व्यक्तियों को मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाये. साथ ही इसकी नियमित जांच करें. आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा में संयुक्त सचिव ने पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया. बैठक में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कौशल विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल समेत विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें