गुमला. रायडीह प्रखंड की ऊपर खटंगा पंचायत के लुरूकोना गांव में गुरुवार को मजदूर संघ सीएफटीयूआइ के प्रदेश सचिव जुम्मन खान ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 78 साल के बाद भी अब तक हमारे गांव में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. पीने के लिए शुद्ध पानी तक की सुविधा नहीं है. गांव के ग्रामीण बरसात के दिन में अपने जानमाल को खतरा में डाल कर नदी पार करते हैं. जुम्मन खान ने उक्त मामले को उपायुक्त के समक्ष रखने की बात कही. मौके पर जिलाध्यक्ष रजाक, उपाध्यक्ष कृष्णा वर्मा, नगर अध्यक्ष मोहम्मद जावेद आलम, मनु बक्स, भीम बड़ाइक, कृष्णा मुंडा, मनराज मुंडा, केवरा मुंडा, मनराज मुंडा, उदय कुमार सिंह, सुखराम मुंडा, असरिता देवी, केशव देवी, पाचो देवी, ललिता देवी, जगमोहन सिंह, बुधराम मुंडा, मीना मुंडा, बिरसाई मुंडा, महली महतो, अरुण मुंडा, सूरज नाथ मुंडा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें