JAC Madhyamma Exam 2021 : झारखंड में मध्यमा परीक्षा के लिए विद्यार्थी कब तक जमा कर सकेंगे परीक्षा फॉर्म, जैक ने तय की है ये तारीख
Jharkhand JAC Madhyamma Exam 2021, रांची न्यूज : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council ) ने मध्यमा परीक्षा 2021 के लिए पंजीयन व परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 26 जून से आठ जुलाई तक फॉर्म जमा कर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ नौ जुलाई से 16 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गयी है. ये परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा होगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 6:22 PM
Jharkhand JAC Madhyamma Exam 2021, रांची न्यूज : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने मध्यमा परीक्षा 2021 के लिए पंजीयन व परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 26 जून से आठ जुलाई तक फॉर्म जमा कर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ नौ जुलाई से 16 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गयी है. ये परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा होगा.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मध्यमा परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. इसके अनुसार आज 26 जून से विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. 8 जुलाई तक बिना लेट फाइन के जमा किया जा सकता है. नौ जुलाई से 16 जुलाई तक लेट फाइन के साथ फॉर्म जमा कर सकते हैं.
जिला शिक्षा पदाधिकारी बिना विलंब शुल्क के जमा परीक्षा फॉर्म को आठ जुलाई और विलंब शुल्क के साथ 16 जुलाई तक सत्यापित कर सकेंगे. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा होगा. स्वतंत्र विद्यार्थियों के लिए सक्षम पदाधिकारी से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण पत्र अनिवार्य है.