झारखंड में नाबालिग से हैवानियत, दरिंदों ने शादी समारोह से अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म, सभी 6 अरेस्ट

Jharkhand Crime: झारखंड के गुमला जिले में नाबालिग लड़की को अगवा कर छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. बेहोश होने के बाद मरा समझ कर उसे जंगल में छोड़कर कर आरोपी भाग खड़े हुए. पीड़िता अपनी तीन सहेलियों के साथ शादी समारोह में आयी थी. इनमें तीन लड़कियां किसी तरह आरोपियों से बचकर भाग निकली थीं.

By Guru Swarup Mishra | May 12, 2025 6:41 PM
an image

Jharkhand Crime: गुमला, दुर्जय पासवान-गुमला जिले के रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की का अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. दुष्कर्म के बाद लड़की जब बेहोश हो गयी तो उसे मरा समझकर जंगल में छोड़कर छह युवक भाग गए. आरोपियों के विरुद्ध नाबालिग लड़की के पिता ने सुरसांग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के बाद सुरसांग पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इन छह आरोपियों की हुई है गिरफ्तारी


जिन आरोपियों को सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया है, उनमें
सुरसांग थाना क्षेत्र के बुकागढ़ा गांव के सुरेंद्र नगेसिया (18 वर्ष), (सिरूपर्धीया, पाकरटांड़, सिमडेगा) का अर्पण रोशन सोरेंग (18 वर्ष), (पूरनापानी गावं, सुरसांग थाना) का विमल कुमार (23 वर्ष), बुकागढ़ा थाना सुरसांग निवासी संजू राम (18 वर्ष), सिरुपर्धीया थाना पाकरटांड़ जिला सिमडेगा निवासी अमरदीप कुल्लू (24 वर्ष) और बुकागढ़ा थाना सुरसांग निवासी दिनेश तिर्की उर्फ नितिन (18 वर्ष) शामिल है.

शादी समारोह में आयी थी लड़की

सुरसांग थानेदार मुकेश प्रसाद टुडू ने बताया कि सुरसांग थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह था, जहां सिमडेगा जिले से बारात आयी थी. गांव की ही एक नाबालिग लड़की शादी समारोह में भाग लेने शाम को गयी हुई थी. तभी रात्रि करीब 9 बजे नाबालिग लड़की अपनी तीन सहेलियों के साथ शौच के लिए बाहर निकली थी. तभी बारात आए छह युवकों ने नशे की हालत में लड़कियों से छेड़खानी शुरू कर दी. इस दौरान तीन लड़कियां युवकों से बचकर भाग निकलीं, जबकि एक नाबालिग लड़की युवकों की पकड़ में आ गयी. उस नाबालिग को सभी युवक जंगल में ले गए और दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के दौरान नाबालिग बेहोश हो गयी. लड़की को मृत समझ कर सभी युवक भाग निकले. जब रात में नाबालिग को होश आया तो उसने घर आकर पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. दूसरे दिन पीड़ित नाबालिग के पिता सुरसांग थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में भी है ‘रावण की नगरी’, रामायण काल से अलग कलाकारों का है गांव, इनका झूमर देखने उमड़ती है भीड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version