Home Badi Khabar Jharkhand Crime News: गुमला में 9वीं की छात्रा से छह युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 5 अरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Crime News: गुमला में 9वीं की छात्रा से छह युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 5 अरोपी गिरफ्तार

0
Jharkhand Crime News: गुमला में 9वीं की छात्रा से छह युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 5 अरोपी गिरफ्तार

गुमला : जिले के डुमरी प्रखंड में नौवीं कक्षा की छात्रा से छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना सोमवार देर रात की है, जिसका खुलासा बुधवार को हुआ है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अभी फरार है. पीड़िता के माता-पिता तमिलनाडु में रहते हैं. पीड़िता को पूर्व में बंधक बनाये गये रिश्तेदार से फोन करा कर सुनसान जगह पर बुलाया गया. वहां छात्रा जैसे ही पहुंची आरोपियों ने बंधक रिश्तेदार की पिटाई कर भगा दिया. इसके बाद छात्रा को बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म किया.

छुट्टी में डुमरी आयी थी पीड़िता

स्कूल में छुटटी होने के कारण पीड़िता कुछ दिन पहले रिश्तेदार के घर डुमरी आयी है. वह घटना से पहले अपनी सहेली और एक युवक के साथ महुआडाड़ घूमने गयी थी और वहां से लौटने के बाद घर पर थी. इसी बीच आरोपियों ने पीड़िता के एक रिश्तेदार को सुनसान जगह पर बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी. उससे ही फोन करा कर पीड़िता को वहां बुलाया. फिर दुष्कर्म किया.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें जेल भेजा जायेगा.

सिरिल मरांडी,

एसडीपीओ, चैनपुर

जरमुंडी में भी नाबालिग से गैंगरेप, छह गिरफ्तार

दुमका जिला अंतर्गत जरमुंडी थाना क्षेत्र की 14 वर्षीया नाबालिग के साथ सोमवार की देर शाम छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. मंगलवार की सुबह में पीड़िता ने माता-पिता के साथ थाना पहुंच कर नामजद आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की. इसके बाद जरमुंडी पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ उमेश सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जोसेफ मुर्मू, संतोष मुर्मू, सुशील मुर्मू, किरानी मुर्मू , नीरज मुर्मू (सभी खुर्दबेलगुमा निवासी) और मिथुन हेंब्रम को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया.

Posted by : Sameer Oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version