Jharkhand Crime: झारखंड में कलयुगी बेटे का खूनी खेल, बुजुर्ग मां-पिता को टांगी से काट डाला, पत्नी और बेटे को भी पीटा

Jharkhand Crime: झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र में कलयुगी बेटे प्रकाश असुर ने अपने बुजुर्ग पिता शनिचरवा असुर और माता देवमनिया असुर को टांगी से काट डाला, जबकि पत्नी राजमुनी असुर और बेटे की पिटाई कर दी. इससे वे घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मां और पिता की हत्या करने के बाद से आरोपी बेटा फरार है.

By Guru Swarup Mishra | June 24, 2025 8:05 PM
an image

Jharkhand Crime: गुमला, दुर्जय पासवान-गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जिलपीदह गांव में कलयुगी पुत्र प्रकाश असुर (35 वर्ष) ने अपने वृद्ध पिता शनिचरवा असुर (60 वर्ष) और माता देवमनिया असुर (55 वर्ष) को टांगी से काटकर हत्या कर दी, जबकि पत्नी राजमुनी असुर और बेटे की पिटाई कर घायल कर दिया. मां और पिता की हत्या करने के बाद से आरोपी बेटा फरार है.

मामूली बात को लेकर गुमला में खूनी खेल


आरोपी की पत्नी राजमुनी असुर ने घटना के संबंध में बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 10 से 11 बजे उसका पति नशे की हालत में घर पहुंचा. गाड़ी से उसका बेटा खेल रहा था. तभी उसने अधजला लकड़ी से उसे मारना शुरू कर दिया. उसके द्वारा विरोध किया गया तो घर में रखे हथौड़े से उसके सिर पर प्रहार कर दिया और घर में रखी टांगी खोजने लगा. तभी वह घर से भाग निकली. उस वक्त सास और ससुर भी उसे डांट रहे थे. जब वह थोड़ी देर बाद वापस घर पहुंची, तो देखा कि सास और ससुर खून से लथपथ मरे पड़े हैं और उसका पति घर से फरार है. छोटे बच्चे रो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Heavy Rain: आफत बनकर बरसा मानसून, 23 दिनों में इस जिले में चार गुनी बारिश से तबाही, क्या है आपके जिले का हाल?

मां-पिता की हत्या के बाद बेटा फरार


राजमुनी असुर ने इसकी सूचना घर से कुछ दूर स्थित घर में रह रहे पति के बड़े भाई को दी. गांव के लोग घर पहुंचे और घटना की सूचना बिशुनपुर थाने की पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों वृद्ध दंपती को मृत घोषित कर दिया. आरोपी की घायल पत्नी औरबेटे का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर में चल रहा है. मृतक दंपती के शव पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा जायेगा. मां और पिता की हत्या करने के बाद से आरोपी बेटा फरार है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में JJMP को बड़ा झटका, 5 लाख का इनामी सबजोनल कमांडर राइफल के साथ अरेस्ट, बच निकला सुप्रीमो रविंद्र यादव

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version