Jharkhand Election 2024: CM हेमंत ने अपने दिग्गज नेता से मुलाकात कर गिले शिकवे किये दूर, अब यहां से करेंगे दो-दो हाथ
jharkhand election 2024: विशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा का निलंबन झामुमो वापस ले सकती है. सीएम हेमंत सोरेन ने उनसे मुलाकात कर उनकी नाराजगी दूर कर दी है.
By Sameer Oraon | October 19, 2024 8:28 AM
Jharkhand Election 2024, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बुलावे पर पार्टी के विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा शुक्रवार को सीएम आवास पहुंचे. यहां पर दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. इसके बाद चमरा लिंडा की नाराजगी और शिकायतें दूर हो गयीं. अब चमरा लिंडा ही विशुनपुर से झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, बहुत जल्दी ही चमरा लिंडा को पार्टी निलंबन मुक्त कर सकती है.
पार्टी से कर दिया गया था निलंबित
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण उन्हें छह वर्ष के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. बताया गया कि सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान अपने स्वास्थ्य कारणों से चमरा लिंडा ने अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने की बात रखी. लेकिन सीएम ने यह कह कर मना कर दिया कि उनके लिए बहुत अधिक ताकत लगानी होगी. इसलिए वही खुद चुनाव लड़ें. इससे पार्टी और उनको, दोनों को सहूलियत होगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को सड़क मार्ग से अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और मां रूपी सोरेन के साथ पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी कुल देवी की पूजा- अर्चना की. साथ ही परिजनों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना. मौके पर कई लोगों ने स्थानीय समस्याओं को रखते हुए सीएम से उस पर विचार करने की अपील की. जिस पर उन्होंने उचित समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद वह शाम के सात बजे के करीब पुनः सड़क मार्ग से वापस रांची लौट गए. बताया जाता है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में विजय होने की कामना कुल देवी से की और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा.