77 नक्सली घटनाओं में रंथु उरांव था शामिल, लंबे समय से थी तलाश
पुलिस ने जंगल में चार आइइडी बम को निष्क्रिय कर दिया. रंथु उरांव गुमला, लोहरदगा व लातेहार जिला में 77 नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र रांची के पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे ने गुमला में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला के हरिनाखाड़ व आंजन के घने जंगलों के बीच भाकपा माओवादी के नक्सली घूम रहे हैं. इसके बाद तुरंत एक पुलिस क्यूआरटी टीम का गठन किया गया. आंजन जंगल में दो बाइक में तीन संदिग्ध घूमते नजर आये.
पुलिस को देखकर की फायरिंग
परंतु, पुलिस को देखकर बाइक में बैठे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने पीछा किया और जवाबी कार्रवाई की और नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इन तीनों से पूछताछ के बाद हरिनाखाड़ में छिपाकर रखे हुए हथियार मिला. साथ ही दो और नक्सलियों को पकड़ा गया.
गिरफ्तार नक्सलियों के नाम
सबजोनल कमांडर कुल्ही गुमला निवासी रंथु उरांव उर्फ गुरुचरण, कतरी महुआटोली के जयशंकर महतो, भरनो थाना के खरका अमलिया के रोहित उरांव, कुटमा कुरूमगढ़ के राजू अहीर उर्फ राजू गोप, कुटमा कुरूमगढ़ के सुलेंद्र मुंडा है.
बरामद हथियार व गोली
एक पीस कारबाईन, तीन पीस रायफल, तीन पीस देशी कटटा, 137 पीस गोली, भाकपा माओवादी का प्रतिबंधि पर्चा पांच पीस, मोबाइल दो पीस व बाइक दो पीस बरामद हुआ. वहीं आइइडी बम चार पीस मिला. जिसे हरिनाखाड़ जंगल में ही निष्क्रिय कर दिया गया.
पुलिस की क्यूआरटी टीम
छापामारी दल में गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, घाघरा थाना प्रभारी तरूण कुमार, कुरूमगढ़ थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार चेतन, पुअनि अजय कुमार दास, आरक्षी-35 नीरज कुमार तिवारी, आरक्षी-417 पवन कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक की क्यूआरटी टीम थी.