तपती गर्मी में भी इस पानी से मिलता है सुकून
पंपापुर पर्वत शिखर के नीचे ऐतिहासिक निझर झरना है. एक जलकुंड, जहां का पानी हमेशा ठंडा रहता है. भीषण गर्मी में भी इसका पानी पीकर आपको सुकून मिलेगा. यहां के जल को पालकोटवासी ही नहीं, दूर-दराज से आए लोग भी पीते हैं और अपनी प्यास बुझाते हैं. इस पानी को लोग अपने घर भी ले जाते हैं. इस पानी की खासियत यह भी है कि इसमें कभी कीड़ा नहीं लगता है. तपती गर्मी में इस पानी से लोगों को सुकून मिलता है. यहां हीट वेव में भी कू-कूल लगेगा.
ठंड ऐसी कि एसी भी फेल
गुमला जिले के पालकोट प्रखंड का प्राचीन नाम पंपापुर है. आज पालकोट पंपापुर पर्वत शिखर की प्राचीन धरोहर का शिखर पर्वत है. इस पर्वत शिखर को ऋषिमुख पर्वत शिखर भी कहते हैं. त्रेतायुग में भगवान श्रीराम अपने छोटे भाई लक्ष्मण के साथ माता सीता की खोज में यहां पधारे थे. यहीं बजरंग बली से उनकी मुलाकात हुई थी. इसी जगह पर निझर झरना है. जहां भीषण गर्मी के मौसम में भी आ सकते हैं. एसी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी और लू जाइए भूल, मौसम रहता है कूल-कूल
पालकोट से है काफी नजदीक
ऋषिमुख पर्वत शिखर के नीचे पहुंचना काफी आसान है. यह पालकोट बस स्टैंड से आधा किलोमीटर, गुमला से यह 25 किलोमीटर, रांची से 120 किलोमीटर और खूंटी के कोनवीर से 17 किलोमीटर दूर है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक खास गांव, जहां हर घर में सरकारी नौकरी, रेलकर्मियों के लिए है फेमस