Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में गर्जन के साथ होगी बारिश, वैज्ञानिकों का ये है पूर्वानुमान
Jharkhand Weather Forecast, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 19 और 20 मार्च को राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. 18 मार्च तक मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा. अगले दो-तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 10:49 AM
Jharkhand Weather Forecast, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 19 और 20 मार्च को राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. 18 मार्च तक मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा. अगले दो-तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है.
झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. रांची के मौसम वैज्ञानिकों ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 18 मार्च तक मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा, लेकिन 19 और 20 मार्च को झारखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है. 19 मार्च से आकाश में आंशिक बादल छाये रहेंगे. रांची सहित कहीं-कहीं गर्जन के साथ और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.
अगले दो -तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है. आपको बता दें कि रविवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सोमवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने का अनुमान लगाया गया है.