Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कब दस्तक दे रहा मानसून, कैसी होगी प्री मानसून बारिश, गर्मी व उमस के बीच आज किन जिलों में हो सकती है बारिश, पढ़िए मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में जल्द ही मानसून के दस्तक देने की संभावना है. महाराष्ट्र, अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय हो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 जून तक मानसून राज्य में प्रवेश कर सकता है. प्री मानसून बारिश भी अच्छी होने की संभावना है. हालांकि राज्य में जून महीने में औसत बारिश से 12 प्रतिशत कम बारिश हुई है. आज सोमवार की सुबह से ही गर्मी और उमस है. इस कारण सुबह से ही लोगों को गर्मी सता रही है. वैसे शाम में रांची समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2021 11:19 AM
feature

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में जल्द ही मानसून के दस्तक देने की संभावना है. महाराष्ट्र, अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय हो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 जून तक मानसून राज्य में प्रवेश कर सकता है. प्री मानसून बारिश भी अच्छी होने की संभावना है. हालांकि राज्य में जून महीने में औसत बारिश से 12 प्रतिशत कम बारिश हुई है. आज सोमवार की सुबह से ही गर्मी और उमस है. इस कारण सुबह से ही लोगों को गर्मी सता रही है. वैसे शाम में रांची समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

रांची मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज सोमवार को राजधानी रांची समेत झारखंड के करीब सभी जिलों में गर्मी सतायेगी. शाम तक रांची, बोकारो, गुमला, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां और सिमडेगा में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में मानसून कब दे रहा दस्तक, आज किन जिलों में वज्रपात के साथ हो सकती है बारिश, पढ़िए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय हो रहा है. 15 जून तक इसके झारखंड में प्रवेश करने की संभावना है. पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश के ऊपर कम दबाव का चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर झारखंड के मौसम पर देखने को मिल रहा है.

Also Read: JPSC News Update : झारखंड हाईकोर्ट छठी जेपीएससी के रिजल्ट को चुनौती देनेवाली 16 याचिकाओं पर इस दिन सुनायेगा फैसला, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version