Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कब दस्तक दे रहा मानसून, कैसी होगी प्री मानसून बारिश, गर्मी व उमस के बीच आज किन जिलों में हो सकती है बारिश, पढ़िए मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान
Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में जल्द ही मानसून के दस्तक देने की संभावना है. महाराष्ट्र, अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय हो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 जून तक मानसून राज्य में प्रवेश कर सकता है. प्री मानसून बारिश भी अच्छी होने की संभावना है. हालांकि राज्य में जून महीने में औसत बारिश से 12 प्रतिशत कम बारिश हुई है. आज सोमवार की सुबह से ही गर्मी और उमस है. इस कारण सुबह से ही लोगों को गर्मी सता रही है. वैसे शाम में रांची समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2021 11:19 AM
Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में जल्द ही मानसून के दस्तक देने की संभावना है. महाराष्ट्र, अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय हो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 जून तक मानसून राज्य में प्रवेश कर सकता है. प्री मानसून बारिश भी अच्छी होने की संभावना है. हालांकि राज्य में जून महीने में औसत बारिश से 12 प्रतिशत कम बारिश हुई है. आज सोमवार की सुबह से ही गर्मी और उमस है. इस कारण सुबह से ही लोगों को गर्मी सता रही है. वैसे शाम में रांची समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
रांची मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज सोमवार को राजधानी रांची समेत झारखंड के करीब सभी जिलों में गर्मी सतायेगी. शाम तक रांची, बोकारो, गुमला, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां और सिमडेगा में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय हो रहा है. 15 जून तक इसके झारखंड में प्रवेश करने की संभावना है. पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश के ऊपर कम दबाव का चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर झारखंड के मौसम पर देखने को मिल रहा है.