गुमला. जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपविकास आयुक्त (डीडीसी) दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं व विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गयी. डीडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड और पंचायत स्तर पर नियमित बैठकें कर कार्यों की प्रगति पर सतत निगरानी रखें. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उन्होंने सभी बीडीओ को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का नियमित निरीक्षण करने और आवश्यक सुधार कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. निर्माणाधीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों की समीक्षा के दौरान छह उपकेंद्रों में निर्माण बाधित होने पर विशेष चर्चा हुई. डीडीसी ने सभी बीडीओ और सीओ को दो दिनों के भीतर भूमि प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा. समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में जिले में निर्माणाधीन 82 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पर चर्चा करते हुए डीडीसी ने लंबित भवन निर्माण शीघ्र पूर्ण करने तथा अप्रोच रोड, बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. कल्याण विभाग की समीक्षा में कृष्णा छात्रावास की मरम्मत, पेयजल और बिजली व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त करने तथा एनपीसीआइ मैपिंग से वंचित छात्रों के नये खाते खुलवाने के निर्देश दिये गये. जल जीवन मिशन के अंतर्गत खराब पड़ी जलमीनारों को तत्काल मरम्मत कर पुनः चालू करने की बात कही गयी. साथ ही रायडीह के रिरईटोली में पेयजल समस्या के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा में डीडीसी ने पलायन कर रहे लोगों की सूची उपलब्ध कराने तथा गुमला, रायडीह व बसिया में गोदामों के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिये. ई-केवाइसी प्रक्रिया में तेजी लाने तथा गोदामों के नियमित निरीक्षण पर भी बल दिया गया. इसके अलावा पशुपालन, राजस्व, शिक्षा विभाग, अबुआ आवास, पुस्तकालय प्रबंधन समिति व जन शिकायत निवारण दिवस की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने सभी योजनाओं के पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन पर जोर दिया. बैठक में अपर समाहर्ता गुमला, डीआरडीए निदेशक, एसडीओ चैनपुर, डीसीएलआर बसिया समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें