स्कूली बच्चों को नशा से दूर रखें : उपायुक्त

जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हुई स्लोगन प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2025 10:49 PM
an image

गुमला. निषिद्ध मादक पदार्थों की बिक्री व सेवन पर रोकथाम लगाने के लिए जिले भर में जिला प्रशासन ने जन जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति का अभियान बने जन-जन की पहचान, हम सबकी यही पुकार, नशे का हो बहिष्कार, नशा छोड़ो, भविष्य बचाओ, गुमला बोले एक स्वर में नशा छोड़ो, प्रगति जोड़ो जैसे नशा से दूर रहने व जन जागरूकता फैलाने से संबंधित प्रेरणादायक स्लोगन प्रस्तुत किये. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि स्कूली बच्चों को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने के लिए शिक्षकों व अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रहरी क्लब का गठन किया जा चुका है. क्लब के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच लगातार जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ एकजुट करने के साथ-साथ समाज में व्यापक चेतना फैलाने की दिशा में एक अहम कदम है. साथ ही नशे के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा जन जागरूकता को जन आंदोलन का रूप देने की दिशा में एक सशक्त प्रयास किया जा रहा है. इससे गुमला जिले को नशामुक्त व स्वस्थ समाज की ओर अग्रसर किया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version