गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में नगर परिषद गुमला की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में उपायुक्त ने शहरी व्यवस्था को सुचारू व सुव्यवस्थित बनाये रखने संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नप को शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. साथ ही शहीद स्मारक सहित अन्य महापुरुषों की मूर्तियों की मरम्मत व सौंदर्यीकरण कराने, शहर के प्रमुख स्थलों में स्ट्रीट लाइट लगाने तथा पुराने व जर्जर खंभों को हटाने का निर्देश दिया और शहर को सुंदर बनाने के लिए शहीद चौक की मरम्मत कराने व नगर भवन के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करने की बात कही. वहीं सदर अंचलाधिकारी को करमडीपा क्षेत्र में प्रस्तावित बस स्टैंड हेतु भूमि चिन्हित करने व आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया. ट्रैफिक व्यवस्था की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने बिना अनुमति के जगह-जगह खड़ी बसों पर फाइन लगाने और जाम की समस्या के स्थायी समाधान हेतु रणनीति तैयार करने की बात कही. साथ ही ट्रेड लाइसेंस को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने व कैंप लगाकर नवीनीकरण कराने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने दुकान के बाहर सामान रखने की प्रवृत्ति पर भी रोक लगाने के लिए सख्ती बरतने की बात कही. बरसात में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए उपायुक्त ने नियमित फॉगिंग कराने, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव सहित नगर परिषद क्षेत्र के भ्रमण कर साफ-सफाई की स्थिति की निरंतर निगरानी करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया में सुधार लाने व राजस्व संग्रहण के लिए विशेष ड्राइव चलाने तथा नप में जनशिकायत निवारण दिवस का आयोजन नियमित रूप से करने का निर्देश दिया. बैठक में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व नगर परिषद कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें