गुमला. झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा सह राष्ट्रीय सरना युवा संघ गुमला के अध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने कहा है कि गुमला शहर के खड़ियापाड़ा समेत अन्य जगहों पर आदिवासियों की जमीन को एक विशेष समुदाय तथाकथित प्रवासी बांग्लादेशियों ने प्रशासन व पुलिस की मिलीभगत से सीएनटी एक्ट की धज्जियां उड़ते हुए आदिवासियों की जमीन को जबरन कब्जा किया जा रहा है. समय रहते अगर उपायुक्त गुमला द्वारा त्वरित करवाई नहीं की जाती हैं, तो आदिवासी समुदाय अवैध कब्जा को हटाने के लिए और प्रवासी बांग्लादेशी डेमोग्राफी रोकने के लिए बाध्य होंगे. खड़ियापाड़ा को बांग्लादेशियों का अड्डा नहीं बनने देंगे. कहा है कि शहर के खड़िया पाड़ा की जमीन को एक विशेष समुदाय बांग्लादेशियों द्वारा फर्जी दस्तावेज बना कर व सीएनटी एक्ट 1908 का उल्लंघन कर आदिवासी जमीन को कब्जा करने की साजिश रची जा रही है. पुलिस प्रशासन गुमला की मिलीभगत से बांग्लादेशी प्रवासियों को संरक्षण दिया जा रहा है. प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा को रोके.
संबंधित खबर
और खबरें