गुमला. मॉर्निंग क्रिकेट क्लब गुमला की तरफ से क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए आठ मई से 11 मई तक मॉर्निंग प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में किया गया है. प्रतिदिन सुबह साढ़े छह से नौ बजे तक दो मैच खेले जायेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन आइपीएल की तर्ज पर किया गया. इसमें कुल 50 खिलाड़ियों की खरीद-बिक्री हुई. प्रतियोगिता में तीन टीमें है. तीनों टीम के मालिकों ने 50 खिलाड़ियों के बीच बोली लगा कर खिलाड़ियों का चयन किया है. इसमें मॉर्निंग ग्लेडिएटर ने एकलव्य उरांव को सबसे अधिक 39 लाख रुपये की बोली लगा कर खरीदा है. जबकि मॉर्निंग टाइंटस ने नीलांबर साहू को 25 लाख व मॉर्निंग स्टार ने ऋषिकांत शुक्ला को सबसे अधिक 22 लाख रुपये में खरीदा है. खिलाड़ियों की खरीद-बिक्री कार्यक्रम का उदघाटन सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा समेत समाजसेवी तेंबू उरांव, त्रिभुवन निराला, अधिवक्ता आफताब चौधरी, संजय महापात्रा, मो मिन्हाज, मो इम्तेयाज मिनी, राणा सिंह, मनोज चौधरी ने किया.
मॉर्निंग टाइटंस टीम
मॉर्निंग टाइटंस ने नीलांबर साहू को सबसे अधिक 25 लाख रुपये में खरीदा. इस प्रकार गौरव सिंह चंदन को 20 लाख, अरशद को 12 लाख, मंजूर कुरैशी को आठ लाख, विजय नायक को आठ लाख, विशाल पासवान को सात लाख, मो शारिक को चार लाख, लव सिंह दो लाख, राहुल कुमार आरके दो लाख, दीपक उरांव दो लाख, प्रिंस दो लाख, विवेक कुमार दो लाख रुपये में बिके. इस टीम के मालिक आशीष भगत व दीपक वर्मा हैं. वहीं आइकॉन प्लेयर श्रीकांत शुक्ला व मुकेश पांडे हैं.
मॉर्निंग स्टार टीम
मॉर्निंग स्टार ने ऋषिकांत शुक्ला को सबसे अधिक 22 लाख रुपये में खरीदा. इस प्रकार रामाकांत साहू 22 नाख, रोहित गुप्ता चार लाख, रोहित उरांव विक्की 12 लाख, सागर पन्ना छह लाख, तामजीत दो लाख, प्रकाश उरांव 13 लाख, पंकज कुमार दो लाख, कौशिक सिन्हा चार लाख, सुशील खाखा पांच लाख, मो कैश दो लाख, मो शाहिद दो लाख, सूरज भोला दो लाख रुपये में बिके. इस टीम के मालिक भोला चौधरी हैं, जबकि आइकॉन प्लेयर अंकित उरांव व सुभाष लकड़ा हैं.
मॉर्निंग ग्लेडिएटर टीम
मॉर्निंग ग्लेडिएटर ने एकलव्य उरांव को सबसे अधिक 39 लाख रुपये में खरीदा. इस प्रकार मो सोनू सात लाख, अखिलेश कुमार पांच लाख, सूरज कुमार दो लाख, विकास कुमार दो लाख, आनंद कुमार सात लाख, शेखर कुमार दो लाख, केतन कुमार चार लाख, आकाश पुरी पांच लाख, तरुण कुमार 16 लाख, मनीष हिंदुस्तान दो लाख व जैकी चौरसिया दो लाख रुपये में बिके. इस टीम के मालिक संजय गुप्ता व मुकेश कुमार सोनी हैं, जबकि आइकाॅन प्लेयर कमल कुमार पठान व पंकज साव हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है