गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बुधवार को रायडीह प्रखंड का दौरा कर पुस्तकालय, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. रायडीह प्रखंड परिसर में स्थित सिदो-कान्हू प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय का निरीक्षण में पुस्तकालय के प्रति स्थानीय लोगों में रुचि की कमी को देखते हुए लाइब्रेरी अवेयरनेस वीक का आयोजन करने का निर्देश दिया. कहा कि जिले के सभी प्रखंड स्तरीय पुस्तकालयों में आगामी सप्ताह से लाइब्रेरी अवेयरनेस वीक मनाया जायेगा. एसएस प्लस टू उवि रायडीह के निरीक्षण में उपायुक्त ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे पुस्तकालय का अधिकतम उपयोग करें. बताया कि अवेयरनेस वीक के अंतर्गत अंग्रेजी शब्दावली सुधारने, करियर काउंसलिंग, रीडिंग सेशन समेत अन्य रोचक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. उपायुक्त ने कहा कि पुस्तकालय एकाग्रता व अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान है. सभी छात्र इसका नियमित रूप से लाभ लें. उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया कि अंतिम पीरियड को पुस्तकालय में पढ़ाई के अभ्यास के लिए निर्धारित करें. निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय परिसर की विभिन्न आवश्यकताओं ड्रेनेज सिस्टम, मल्टी पर्पस हॉल व पेबर ब्लॉक निर्माण की मांग की गयी. उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उत्क्रमित मवि ऊपर खटंगा के निरीक्षण में उपायुक्त ने भवन की मरम्मत व सोलर लाइट की आवश्यकता महसूस की तथा संबंधित अभियंता को प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह के निरीक्षण में उपायुक्त ने सभी वार्डों व कमरों का अवलोकन करते हुए व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
संबंधित खबर
और खबरें