समस्याएं सुन समाधान करने का दिया आश्वासन

उपायुक्त ने बिशुनपुर की निरासी पंचायत के जमटी गांव के बुकीकोनाटोला का किया दौरा

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2025 10:30 PM
an image

गुमला. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को बिशुनपुर प्रखंड की निरासी पंचायत अंतर्गत जमटी गांव के बुकीकोनाटोला का दौरा किया. पहाड़िया जाति के लगभग 15 परिवारों वाले इस सुदूरवर्ती गांव में उपायुक्त ने आधारभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं. ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष पानी, बिजली, सड़क और आवास जैसी मूलभूत समस्याएं रखीं. उन्होंने बताया कि गांव में एक भी जलमीनार या चापाकल नहीं है, जिससे पेयजल की गंभीर समस्या है. गांव में बिजली के खंभे लगाये गए हैं, लेकिन अब तक तार जोड़ कर कनेक्शन नहीं दिया गया है. सड़क की हालत भी खराब है, जिससे खासकर बारिश में लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है. इसके अलावा ग्रामीणों ने पेंशन, राशन वितरण, आवास निर्माण तथा गांव में तालाब और चेकडैम निर्माण की मांग की. बच्चों की शिक्षा को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल भवन गांव से दो किलोमीटर दूर है, जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. इस पर उपायुक्त ने बीडीओ को निर्देश दिया कि बच्चों को साइकिल मुहैया करायी जाये, ताकि दूरी उनकी शिक्षा में बाधा न बने. उपायुक्त ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि गांव के लोग जीविकोपार्जन के लिए बांस से सूप, टोकरी और झाड़ू आदि बनाते हैं. इन कारीगरों को बेहतर प्रशिक्षण दिला कर उनके उत्पादों की गुणवत्ता और विपणन में सुधार किया जायेगा. राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए उन्होंने डाकिया योजना के तहत सभी परिवारों को उनके घर तक राशन पहुंचाने के निर्देश दिये. साथ ही जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभुकों को पहुंचाने की बात कही. महिला और शिशु स्वास्थ्य को लेकर उपायुक्त ने संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने की अपील की. उन्होंने मातृ वंदना योजना और जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि की जानकारी भी दी. अंत में उपायुक्त ने ग्रामीणों को हेल्पलाइन नंबर 9431319825 की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इस नंबर पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करायें, जिसका समाधान जल्द किया जायेगा. मौके पर मुखिया, ग्राम प्रधान, पंचायत सेवक समेत कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version