गुमला. अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक की अध्यक्षता में शनिवार को पालकोट व बसिया प्रखंड के लोगों के लिए साप्ताहिक ई-जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें दोनों प्रखंडों से लोगों ने अपर समाहर्ता को अपनी समस्याओं से अवगत करा निदान करने की मांग की. पालकोट के एक ग्रामीण ने पंजी-टू से संबंधित भूमि मामले को उठाया. इस पर अपर समाहर्ता ने आवश्यक जांच कर समाधान का भरोसा दिलाया. पालकोट के ही एक अन्य शिकायतकर्ता ने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट नहीं होने की समस्या रखीं, जिस पर अपर समाहर्ता ने संबंधित ऑपरेटर को निर्देशित किया कि समस्या का समाधान प्रखंड स्तर पर शीघ्र सुनिश्चित किया जाये. अंचल से संबंधित मामले में एक ग्रामीण ने भूमि रसीद नहीं कटने की शिकायत की. अपर समाहर्ता ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रखंड कर्मियों को फटकार लगायी. कहा कि ऐसी छोटी-छोटी समस्याएं प्रखंड स्तर पर ही निबटायी जानी चाहिए, ताकि ग्रामीणों को जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. उन्होंने स्पष्ट कहा कि समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर प्राथमिकता से हो. बसिया प्रखंड से जुड़ी शिकायतों में आवास सर्वे नहीं होने की बात सामने आयी. इस पर अपर समाहर्ता ने आवेदकों को आवेदन देने की बात कही. उन्होंने कहा कि सर्वे नहीं होने की स्थिति में संबंधित आवास का पुनः सर्वे कराते हुए नाम जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. बसिया पुस्तकालय के लाइब्रेरियन ने पुस्तकालय परिसर में लगाये गये पौधों को पशुओं द्वारा नुकसान पहुंचाये जाने की जानकारी दी. अपर समाहर्ता ने लिखित आवेदन देने की बात कही, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके. अपर समाहर्ता को केवाइसी, कृषि, राशन कार्ड, सड़क निर्माण जैसी समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर अपर समाहर्ता ने संबंधित पदाधिकारियों को समस्या का निदान करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें