PHOTOS: महाशिवरात्रि पर शिवमय गुमला, भूत-पिशाच के साथ बारात लेकर निकले भोलेनाथ, मंदिरों में गूंजते रहे शंख-घंटे

महाशिवरात्रि पर गुमला शिवमय रहा. भूत-पिशाच के साथ भगवान शिव की बारात निकली. शिव व मां पार्वती की झांकी ने सबका मन मोह लिया.

By Mithilesh Jha | March 8, 2024 5:32 PM
feature

गुमला, जगरनाथ पासवान : महाशिवरात्रि पर गुमला शिवमय रहा. भूत-पिशाच के साथ भगवान शिव की बारात निकली. शिव व मां पार्वती की झांकी ने सबका मन मोह लिया. सुबह से देर शाम तक मंदिरों में शंख व घंट बजते रहे. भगवान शिव की पूजा करने के लिए शुक्रवार अहले सुबह ही शिव मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे.

मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखीं गयीं. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग कतार लगी थी. गुमला शहर के करमटोली मंदिर में हजारों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखा गया. पूजा के बाद मंदिरों में महाभंडारा का भी आयोजन हुआ. सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. महाशिवरात्रि के मौके पर जगह-जगह पुलिस के जवान गश्ती करते देखे गए.

टांगीनाथ धाम में 20 हजार से अधिक लोगों ने की पूजा

महाशिवरात्रि पर्व पर डुमरी प्रखंड क टांगीनाथ धाम परिसर में मेला लगा. शिव मंदिर में 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं के लिए अहले सुबह पांच बजे से ही मंदिर का पट खोल दिया गया था.

Also Read : झारखंड के मिनी बाबाधाम में महाशिवरात्रि पर 30 हजार भक्तों ने किया भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक

कामडारा में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन

कामडारा प्रखंड के पहाड़ गांव आमटोली स्थित प्राचीन शिव मंदिर, बटेश्वर शिव मंदिर जरिया एवं प्राचीन शिव मंदिर बानपुर में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने शिविलंग पर जलाभिषेक किया. इस अवसर पर 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का भी आयोजन किया गया. समिति की ओर से भंडारा का आयोजन हुआ.

टोटो में रुद्राभिषेक

प्रस्तावित प्रखंड टोटो के साईं नगर स्थित दुर्गा मंदिर में महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक किया गया. रुद्राभिषेक में 21 युगल और विवाहित जोड़े शामिल हुए. आचार्य पुरुषोत्तम भारद्वाज ने शिवलिंग की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराई.

चपका मंदिर में कलश यात्रा निकाली गयी

घाघरा प्रखंड के चपका शिव मंदिर पूजा समिति की ओर से शिवरात्रि पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. सैकड़ों भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. भंडारा का आयोजन हुआ. शिव बारात निकाली गयी.

देवाकीधाम में हजारों भक्तों ने की पूजा

घाघरा प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में कलश यात्रा, भंडारा व शिव बारात सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. देवाकी बाबा धाम में अहले सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही. भक्तों ने भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर सुख शांति व समृद्धि की कामना की.

आदर में कलश यात्रा निकाली गयी

आदर शिव मंदिर पूजा समिति ने महाशिवरात्रि पर कलश यात्रा निकाली. आचार्य बबलू पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी कराई. इसके बाद हर-हर महादेव, बोल बम के नारे लगाते हुए सभी भक्त मंदिर परिसर पहुंचे. यहां आचार्य ने विधिवत पूजा-अर्चना की. कलश यात्रा के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version