लीड.पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख का नशीली पदार्थ जब्त, एक कारोबारी गिरफ्तार

घाघरा प्रखंड मुख्यालय के पुटो रोड स्थित मिथिलेश सिंह के घर से टोटो व घाघरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नशीले सिरप व टैबलेट का जखीरा रविवार को बरामद किया.

By VIKASH NATH | August 3, 2025 9:40 PM
an image

: टोटो थाना व घाघरा पुलिस ने छापेमारी कर 27 पेटी विंरेक्स सिरप व विन स्पास्मो टैबलेट किया बरामद. 3 गुम 14 में एसडीपीओ व पुलिस अधिकारी 3 गुम 15 व 16 में बरामद नशीली पदार्थ प्रतिनिधि, घाघरा घाघरा प्रखंड मुख्यालय के पुटो रोड स्थित मिथिलेश सिंह के घर से टोटो व घाघरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नशीले सिरप व टैबलेट का जखीरा रविवार को बरामद किया. जिसे जब्त कर थाना लाया गया है. जानकारी के अनुसार पुटो रोड स्थित मिथिलेश सिंह के घर से 27 पेटी विंरेक्स सिरप व 7 पेटी विन स्पास्मो फोर्ट टैबलेट बरामद किया है. जो प्रतिबंधित नशीली दवा है. इसका भंडारण करना कानूनन अपराध है. पुलिस घर के विभिन्न जगहों से निकालकर सभी पेटी को एक जगह रखा. जिसके बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव घटनास्थल पहुंचे और कागजी प्रक्रिया करने के बाद मिथिलेश सिंह को गिरफ्तार कर सभी दवाओं को जब्त कर टोटो थाना ले जाया गया. छापेमारी के दौरान एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, टोटो थानेदार उदेश्वर पाल व घाघरा के एसआइ विकास कुमार के अलावा कई पुलिस जवान मौजूद थे. सभी दवा की पेटी के ऊपर कुत्ता का दवा व पौष्टिक आहार के चित्र बने हैं. जिसके अंदर नशीली दवा रखी हुई था. एक्सपर्ट के अनुसार इस बड़े नशीले दवाओं के भंडारण का बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपये बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व टोटो पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ करने पर उसने मिथिलेश सिंह का नाम लेते हुए जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मिथिलेश सिंह के घर से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है. एसडीपीओ ने कहा इस संबंध में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुटो रोड स्थित मिथिलेश सिंह के घर से अवैध नशीले दवाओं की खरीद बिक्री होता है. जिसके बाद घाघरा व टोटो थाना के संयुक्त छापेमारी में नशीली दावों को जब्त किया है. दवाओं से संबंधित कागजात की मांग करने पर मिथिलेश सिंह दिखाने में असमर्थ रहे. नशीले दवाओं का भंडारण करना कानूनन अपराध है. गुमला पुलिस नशा मुक्ति अभियान चला रही है. इतने बड़े पैमाने पर नशीली दवा बरामद से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version