गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति विभाग गुमला की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. बैठक में धान अधिप्राप्ति योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) अंतर्गत खाद्यान्न वितरण, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, ग्रीन राशन कार्ड योजना, नवीन राशन कार्ड वितरण, नमक, चीनी, चना व दाल वितरण, राशन कार्डधारियों का ई-केवाइसी एवं पीएमजीएस पोर्टल आदि पर लंबित मामलों पर चर्चा की गयी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 6,35,640 राशन कार्डधारियों का ई-केवाइसी कार्य पूरा किया जा चुका है. शेष लाभुकों का इ-केवाइसी कार्य प्रगति में है. एनएफएसए अंतर्गत अगस्त माह तक कुल 37,06,168 राशन कार्डधारियों के बीच चावल व आटा, ग्रीन राशन कार्ड से जुलाई माह तक 18,674 लाभुकों के बीच राशन तथा 1,43,158 राशन कार्डधारियों के बीच मई माह में चना दाल का वितरण किया गया है. डाकिया योजना के अंतर्गत विशेष जनजातीय समूह के 1,20,175 राशन कार्डधारियों के बीच राशन सामग्री पहुंचायी गयी हैं. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लाभुकों तक राशन का वितरण शीघ्र सुनिश्चित किया जाये और वितरण प्रतिशत को शत-प्रतिशत तक पहुंचाया जाये. उपायुक्त ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों व सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण, कार्ड अपडेट, लंबित शिकायतों का समाधान तथा योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभुकों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करें. साथ ही अयोग्य राशन कार्डधारियों को चिन्हित करते हुए समयबद्ध रूप से कार्ड डिलिशन कार्य पूरा करें. इसके अलावा उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, बीडीओ व अंचलाधिकारियों को नियमित रूप से राशन दुकानों का निरीक्षण करने तथा निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें