गुमला. जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष तेजपाल राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पेंशनरों को लेकर केंद्र सरकार की दुरंगी नीति का मुद्दा छाया रहा. सदस्यों ने आंठवें वेतन आयोग में एक जनवरी 2026 से पहले सेवानिवृत्त कर्मियों को आच्छादित नहीं किये जाने के सरकार के निर्णय की भर्त्सना करते हुए तुगलकी फरमान बताया. तेजपाल राम ने पेंशनरों से आह्वान किया कि इस नीति का राष्ट्रव्यापी विरोध किया जायेगा. बैठक में अखिल भारतीय पेंशनर समाज से प्राप्त मेमोरेंडम का प्रारूप उपायुक्त के माध्यम से सरकार को समर्पित करने की जानकारी देते हुए बताया गया कि पुनः दूसरी बार हस्ताक्षरित प्रारूप सरकार को भेजा जाना है. बैठक में प्रखंड सिसई से समाज के वरिष्ठ सदस्य बंधु साहू व पीतांबर झा ने पेंशनरों का मार्गदर्शन किया. सचिव महावीर प्रसाद मिश्र ने बताया कि उपायुक्त से औपचारिक मुलाकात में पेंशनर भवन को दुरुस्त करने का आग्रह किया गया है. उपायुक्त ने सकारात्मक पहल सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है. बैठक में समाज के नये सदस्य के रूप में कामडारा प्रखंड से सेवानिवृत्त दिलीप कुमार गुप्ता व चैनपुर से सेवानिवृत्त फूलझरी भगत द्वारा सदस्यता ग्रहण किया गया. पेंशनरों द्वारा उपरोक्त नये सदस्यों का आत्मीय अभिनंदन किया गया. मौके पर महेश प्रसाद गुप्ता, सदाशिव नंद, रामकिशोर उरांव, एसपी केरकेट्टा, जितिया उरांव, मनोज बड़ाइक, विश्वनाथ साहू, संतू साहू, बोनिफास बेक, समीर उरांव, परमानंद भीमकूल, क्यामुद्दीन अली अंसारी, सुरेंद्र खड़िया, वृंदावन मिश्र, कृष्ण दयाल पांडेय, गुलाब सिंह, भागी नाग, बेनी साहू, शिव प्रसाद चौधरी, बंधु साहू, प्रताप सिंह तिग्गा, वासुदेव नारायण मुंडा, लिटंगू उरांव, मेझरेन मिंज, कोरोलिना एक्का, तारामणि एक्का, सोसन मिंज, सबीना मिंज, तेरेसा बखला, लीलावती कुजूर, तारावती लकड़ा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें