New Year 2022: नये साल को लेकर गुमला का पिकनिक स्पॉट है तैयार, 6 प्रखंड के इन क्षेत्रों में जरूर घूमने आइये

jharkhand news: नये साल को लेकर गुमला के कई पिकनिक स्पॉट तैयार है. लोगों की भीड़ पिकनिक स्पॉट पर बढ़ने लगी है. जिला प्रशासन की ओर से पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 4:01 PM
an image

Jharkhand news: गुमला जिले में कई ऐसे पिकनिक स्पॉट है. जहां नववर्ष में लोगों की भीड़ उमड़ती है. लोग नये साल में घूमने-फिरने पहुंचते हैं. गुमला में कई ऐसे नये पिकनिक स्पॉट भी बन गया है. जहां लोगों को नववर्ष की खुशी मनाते देखा जाता है. पेश है जिले के 6 प्रखंड के नये पिकनिक स्पॉट की पूरी जानकारी.

रायडीह प्रखंड के पुराना शंख नदी तट पिकनिक स्पॉट है. यहां नये साल के अलावा साल के 12 महीने घूमने फिरने आते हैं. यहां शंख नदी के किनारे लोग पिकनिक मनाते हैं और खूब मौज मस्ती करते हैं. यहां सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक पिकनिक मनाया जा सकता है.

भरनो प्रखंड का पारस डैम मुख्य पिकनिक स्पॉट है. नववर्ष पर लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं. पारस डैम जंगलों से घिरा हुआ है. जिस कारण यहां का मनोरम दृश्य सैलानियों को खूब लुभाता है. डैम के किनारे पत्थर बिछी है. जहां लोग फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं. वहीं, बनटोली स्थित राज विद्या केंद्र में भी लोग नववर्ष पर घूमने जाते हैं. राज विद्या केंद्र 50 एकड़ जमीन पर फैला है.

जारी प्रखंड के जारी लावा नदी स्थित पुल के समीप नववर्ष में लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. पिकनिक स्थल पुल से बांया एवं दाहिना अत्यंत ही मनोरम जगह है. दोनों ओर जंगल और बीच में लावा नदी का पानी कल कल कर बहती है. इस स्थान पर जारी, भिखमपुर, जामटोली, हरिहरपुर आदि गांवों के सैकड़ों ग्रामीण नववर्ष में अपने परिवार के साथ भरपूर आनंद लेते हैं.

पालकोट प्रखंडण के दतली जलाशय जो नेशनल हाइवे के किनारे सिमडेगा जाने वाली पथ पर है. इस जलाशय के किनारे नववर्ष में घूमने व पिकनिक मनाने के लिए सुंदर जगह है. जलाशय के चोरों ओर सुंदर पर्वत और जंगल लोगों को मन मोहती है. डैम गहरा है. इसलिए सावधानी से यहां पिकनिक मनाये.

बसिया प्रखंड के दक्षिण कोयल नदी के तट पर कोनबीर से दो किमीर दूरी पर स्थित कुसुम ढोंढा में प्रत्येक वर्ष हजारों लोग पिकनिक का आनंद लेने आते हैं. कोयल नदी के साथ ही प्राकृतिक छटाओं का मनोहारी दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. वहीं साकिया स्थित धनसिंह टोली डैम में भी पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ देखी जाती है.

सिसई प्रखंड के नगर के पंचमठा पहाड़, पोटरो गांव स्थित कांडों कोचा, दक्षिण कोयल नदी के झुकना टांड़, सोंगरा पुल, पारस नदी के रेड़वा पुल, खेररा नदी, ओलमोंडा कोयल नदी सहित दर्जनों जगह में लोग नया साल के अवसर भारी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंचते हैं.

घाघरा प्रखंड के मसरिया डैम खूबसूरत जगह है. यहां सुंदर डैम के अलावा डैम के बगल में पहाड़ है. इसके अलावा पत्थर बिछाया गया है. जहां लोगों नये साल की खुशी दोस्तों व परिवार के साथ मनाते हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version