: गांव में 200 से भी अधिक घरों में बिजली कनेक्शन के विरूद्ध महज 25 केवी का ट्रांसफारमर लगाया गया है
20 गुम 8 में खराब ट्रांसफारमर के समीप ग्रामीण
20 गुम 12 में बिरसा उरांव
20 गुम 13 में बसंत गोप
20 गुम 14 में नवीन उरांव
20 गुम 15 में गुड्डा गोप
जगरनाथ पासवान गुमला
गुमला सदर प्रखंड के खोरा पंचायत स्थित भकुआटोली की लगभग 500 आबादी बरसात के मौसम में बिजली व सड़क समस्या का दंश झेलने को विवश हैं. नेशनल हाइवे 43 के किनारे बसे इस गांव में विगत तीन माह से बिजली नहीं है. गांव की यह समस्या कोई नयी नहीं है. गांव के लोग इस समस्या को विगत कई सालों से झेल रहे हैं. इसका मुख्य कारण गांव में विद्युत विभाग द्वारा अधिष्ठापित ट्रांसफारमर है. गांव में कनेक्शन के अनुरूप ट्रांसफारमर नहीं लगाया गया है. इस गांव में 200 से भी अधिक घर है. प्राय: घर में बिजली कनेक्शन है. लेकिन ट्रांसफॉर्मर महज 25 केवी का लगा हुआ है. बिजली की खपत अधिक और ट्रांसफॉर्मर का क्षमता होने के कारण गांव में सालों भर बिजली की समस्या व्याप्त रहती है. इसके साथ ही गांव की मुख्य सड़क भी बदहाल स्थिति में है. ग्रामीणों के अनुसार गांव की इन समस्याओं के बारे में पंचायत प्रतिनिधि को कई बार अवगत कराया गया है. लेकिन समस्या जस की तस है.
कहीं सड़क पर नुकीले बोल्डर, तो कहीं पानी जमा है
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली समस्या के कारण मजबूरी में जामटोली में लगे सोलर प्लांट का रिचार्ज कराकर बिजली जलाना पड़ रहा है. गांव से सटे जामटोली में सोलर प्लांट लगाया गया है. सोलर प्लांट से भकुआटोली, जामटोली सहित आसपास के गांवों में कनेक्शन दिया गया है. लेकिन उससे बिजली जलाने के लिए रिचार्ज कराना पड़ता है. कम से कम 100 रुपये और अधिकतम हजारों रुपये तक का रिचार्ज करा सकते हैं. ग्रामीण बताते हैं कि जो संपन्न हैं. वे अधिक का रिचार्ज कराते हैं. लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. रोज कमाते हैं तो रोज खाते हैं. किसी प्रकार 100 रुपये का रिचार्ज कराते हैं. उससे एक महीने तक दो बल्ब जला सकते हैं. दिन में बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ती है. सांप, बिच्छु और कीड़ो-मकोड़े के भय से रात में बल्ब जलाते हैं. ताकि घर में रोशनी बनी रहे.
सरकार की फ्री बिजली से वंचित हैं : बिरसा
गांव के ग्रामीण बिरसा उरांव ने कहा है कि सरकार की फ्री बिजली योजना से हम गांव वाले वंचित हैं. गांव की समस्याओं से कई बार अवगत कराया गया. परंतु, प्रशासन व स्थानीय नेता हमारी बातों को नहीं सुन रहे हैं.
गांव की सड़क चलने लायक नहीं है : बसंत
ग्रामीण नवीन उरांव ने कहा है कि बिजली नहीं रहने व सड़क कीचड़मय होने के कारण बरसात में सांप, बिच्छू सहित तरह-तरह के कीड़े मकोड़े का भय रहता है. सरकारी फ्री में बिजली दे रही है. लेकिन हमें लाभ नहीं मिल रहा है.
जहरीले जीव जंतुओं का डर है : गुडडा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है